ठग लेकर भागे एक लाख मूल्य के गहने

 जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के चरनाडीह गांव में बुधवार की दोपहर ठग साफ करने के बहाने दो महिलाओं को झांसा देकर एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण लेकर चंपत हो गए। पता चलने पर ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्कूटी सवार दो युवक दोपहर गांव में पहुंचे। पुराने बर्तन व आभूषण साफ कराने के लिए आवाज लगाने लगे। 

सुरेंद्र दीक्षित व संतोष के घर के घर की दो महिलाएं बाहर निकलीं। उन्होंने उनके झांसे में आकर सोने का मंगलसूत्र, कान के टप्स व झुमके साफ करने को दे दिया। आभूषण लेने के बाद साफ करने के लिए दोनों से गर्म पानी लाने को कहा। महिलाएं घर में गईं। इसी दौरान दोनों ठग आभूषण लेकर चंपत हो गए। महिलाएं गर्म पानी लेकर बाहर आईं तो दोनों को नदारद देख चकरा गईं। ठगी का शिकार होने का आभास होने पर शोर मचाने लगीं। गांव के कुछ युवक बाइक लेकर ठगों की तलाश में निकल पड़े, कितु उनका कोई सुराग नहीं पा सके।

 घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठगों का हुलिया व स्कूटी का रंग आदि पूछने के बाद खोज में काफी भागदौड़ की, परंतु कहीं पता नहीं चल सका।

Related

news 3692868865510382343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item