थाने पर मुकदमा दर्ज न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज (मुरारपुर) गांव में बुधवार को हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पीड़ित दूसरे पक्ष के लोग दर्जनों ग्रामीणों के साथ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एसपी अजय कुमार साहनी की अनुपस्थिति में एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रार्थनापत्र सौंपा। 

 उक्त गांव में चौहान व यादव बिरादरी के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। चौहान पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दूसरे पक्ष के शिव कुमार यादव का आरोप है कि गांव के वीरेंद्र चौहान, अमन चौहान व राज कुमार उर्फ राजू चौहान करीब 20 अज्ञात लोगों के साथ आकर उन्हें गालियां देने लगे। मान करने पर मारने-पीटने लगे तो वह जान बचाने के लिए घर में भाग गए। इसके बाद आरोपित सुरेश यादव व राजेंद्र यादव के घर जाकर गालियां देते हुए तोड़फोड़ किया। बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यूपी-112 पर सूचना दिए जाने पर पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो गए। प्रार्थनापत्र में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया गया है। एएसपी (ग्रामीण) ने मामले की छानबीन कराकर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

Related

news 3363460360222838420

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item