राष्ट्रीय एकता शिविर में पीयू के स्वयंसेवकों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


 जौनपुर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में 16 से 22 दिसंबर 2021 तक किया गया।इस शिविर में  भारत के 14 राज्यों के 200 स्वयंसेवक शामिल हुए। ऊर्जा एवं देश प्रेम से ओत-प्रोत इन स्वयंसेवकों का समागम अत्यंत अद्भुत रहा।


राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस शिविर में जन- जागरूकता कार्यक्रम के साथ- साथ प्रत्येक संध्या अपनी- अपनी सांस्कृतिक विरासत को हस्तांतरित करने हेतु विभिन्न प्रदेशों के स्वयंसेवकों के द्वारा अपनी लोक कला एवं लोक संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। 

इन सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी दिखाते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर के स्वयंसेवकों ने दलनायक डॉ संतोष कुमार पांडेय के नेतृत्व में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हर क्षेत्र में किया।

शिविर से लौटे सभी स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने अनेकों बधाइयां दी और स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस शिविर में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से अनिकेत सिंह,आस्था यादव,फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज सबरहद,शाहगंज से आंचल सिंह, राजन यादव, फार्मेसी संस्थान,वि.वि.परिसर से विशाल मौर्य,आर. एस.के डी.पीजी कॉलेज से सुमित सिंह,आरती देवी, टी.डी. महिला महाविद्यालय से कविता चौहान,सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर,जौनपुर से रिया तिवारी,ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज,फुलेश,अजमगढ़ से अरुण यादव ने प्रतिभाग किया।

Related

education 3425746938889368770

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item