सिविल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने खाली कराई दुकान

 जौनपुर। सिविल कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए पुलिस ने किराएदार से गुरुवार को दुकान खाली करा दी। इस दौरान पुलिस को किराएदार पक्ष की महिलाओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा।  

शाहगंज नगर के कोतवाली रोड स्थित सब्जी मंडी में अरुण कुमार साहू की काफी पुरानी किराना की दुकान थी। जिस पर लंबे समय से मकान मालिक मोहम्मद शाहिद और अरुण कुमार साहू के बीच न्यायालय में वाद विचाराधीन था। न्यायालय ने भवन स्वामी के पक्ष में फैसला देते हुए दुकान खाली कराकर मकान मालिक के सिपुर्द करने का आदेश पारित किया था। पखवारे भर पूर्व आदेश का पालन कराने पहुंची पुलिस भारी विरोध के चलते अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं करा सकी थी। गुरुवार की सुबह उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व पीएसी के जवान दुकान खाली कराने पहुंचे। महिलाओं ने काफी प्रतिरोध किया, लेकिन पुलिस ने दुकान खाली कराकर मकान मालिक को सिपुर्द कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुए दुकान खाली कराकर स्वामी को सौंप दी गई है।

Related

JAUNPUR 7656895343399448406

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item