प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने पत्रकार उत्पीड़न पर लिया संज्ञान

फाइल फोटो 
 
जौनपुर।  खबरों से आहत होकर तत्कालीन शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा ने द्वारा अपनी टीम के साथ 4 जुलाई 2021 को प्रेस कार्यालय का दरवाजा तोड़कर संपादक तथा परिजनों को बंधक बनाकर ऑफिस तथा घर में दिनदहाड़े डाका डाला गया । आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने विधिक कार्यवाही शुरू किया। 

 पीड़ित पत्रकार अरुण यादव ने बताया कि जनपद में लाइन बाजार थाना अंतर्गत हुई करोड़ों की डकैती में मददगार तथा सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में अग्नि कांड को बढ़ावा दे चुके पूर्व शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा तथा 5 अन्य चौकी प्रभारी शैलेंद्र पांडे, संतोष पाठक ,विवेक तिवारी ,तारा यादव एवं चंदन राय तथा दर्जनों से अधिक पुलिसकर्मियों ने वर्दी की आड़ में दरिंदगी की हद को पार करते हुए पुलिस अधीक्षक का फरमान बताकर 4 जुलाई 2021 को शाम 5:30 बजे बलोचटोला स्थित प्रीत टाइम्स अख़बार के कार्यालय का दरवाजा तोड़कर  लूटपाट किया तथा संपादक और उनके परिजनों को बंधक बनाकर घर पर डाका डाला ।  नगदी सहित 3:50 लाख के आभूषणों को लूटा  तथा प्रेस कार्यालय में लगे सीसीटीवी डीवीआर नोच लिया गया। 
इतना ही नहीं अपराध की पराकाष्ठा लांघ चुके पुलिसकर्मियों ने संपादक के खिलाफ गुंडा एक्ट की नोटिस भी जारी करवा दिया। अरुण यादव ने प्रकरण की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों के साथ-साथ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से भी किया जिस पर संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने समस्त साक्ष्यों का आकलन और संकलन शुरू किया है। 

Related

crime 4291063672022503589

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item