"थप्पड़ मारूंगी": धान क्रय केंद्र प्रभारी ने धान बेचने गए किसान को दिया ये जवाब

 

बरसठी, जौनपुर। हमनें सोशल मीडिया में बहुत से अधिकारियों के काम काज को लेकर बहुत से वायरल वीडियो देखे होंगे लेकिन इस समय जिले के धान क्रय केंद्र बरसठी प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, धान क्रय केंद्र पर धान केंद्र प्रभारी द्वारा वापस किये जाने पर विवाद हो गया। केंद्र प्रभारी और किसान बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी। धान क्रय बरसठी की केंद्र प्रभारी रश्मि श्रीवास्तव ने एक किसान को थप्‍पड़ जड़ने के लिए बोलने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं।


आहत हैं किसान

किसान का परिवार के सदस्य सरेराह हुए अपमान से काफी आहत है। किसान ने बताया कि धान बेचने के लिए क्रय केंद्र पर नवंबर महीने में दो बार मिला। पहले 24 नवंबर व

1 दिसबंर डेट दिया गया था जब बुधवार को ट्रैक्टर पर लाद कर केंद्र पर लाया तो केंद्र प्रभारी ने धान लेने से मना कर दिया। कहा चले जाओ ने नही तो थप्पड़ से मारूंगी। मजबूर किसान रमा शंकर दुबे मायूस होकर अपना धान वापस घर ले गया। मामला जिलाधिकारी तक पहुंच गया है। घटना बुधवार दोपहर बाद की है।

Related

BURNING NEWS 814023870778359466

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item