तत्काल मंडी शुल्क समाप्त किया जायः दिनेश टण्डन

जौनपुर। जौनुर उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल आज जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन के नेतृत्व में एडीएम भू एवं राजस्व को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपते हुए मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग किया। 

दिनेश टण्डन ने कहा कि मंडी शुल्क समाप्त करने के लिए व्यापार मण्डल काफी अरसे से आन्दोलन कर रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 5 जून 2020 को पूरे देश में मंडियों का लाइसेंस, गेट पास समेत अन्य प्रावधानों को पूर्णतः समाप्त कर दिया था। जिससे आम व्यापारियों को बड़ी राहत पहुंची थी तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगा था। लेकिन कृषि कानून को वापस लेने के बाद प्रदेश में मंडी शुल्क की पुरानी व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। एक तरफ कोरोना के चलते व्यापारी पूरी तरह से ठप हो गया है दूसरी तरफ पुनः मंडी शुल्क लगा दिया गया जिससे उद्योग जगत एवं व्यापारी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। व्यापारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए  तत्काल मंडी शुल्क समाप्त किया जाय।  

इस मौके पर महामंत्री राजकुमार साहू,कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल, महेन्द्र सोनकर ,मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज साहू, अनिल वर्मा समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। 


Related

news 3993694995397502047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item