महिलाओ ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर कटईयां गांव निवासी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का पुलिस डेढ़ महीने बाद भी पता नहीं लगा सकी है। मां को आशंका है कि गांव के ही तीन व्यक्तियों ने उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया है। सोमवार को गांव की दर्जनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने शिकारपुर पुलिस चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए।  

गांव की राधा देवी पत्नी स्व. लालता प्रसाद निषाद दर्जनों महिलाओं को साथ लेकर एसपी दफ्तर पहुंची। किसी जिम्मेदार अधिकारी के कार्यालय में मौजूद न होने पर महिलाएं गेट के पास ही करीब घंटे भर बैठी रहीं। राधा देवी के अनुसार गत पांच नवंबर की रात करीब नौ बजे गांव के ही हरीलाल, उसके पुत्र अखिलेश और राहुल निषाद ने अपराधी साथियों की मदद से उसके पुत्र बबलू का अपहरण कर लिया। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया है। थाने में सुनवाई न होने पर राधा देवी ने एसपी अजय कुमार साहनी से फरियाद की। एसपी के निर्देश पर गत 13 दिसंबर को नामजद आरोपितों के विरुद्ध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। राधा देवी ने आरोप लगाया कि वह कार्रवाई के बारे में पता करने शिकारपुर पलिस चौकी पर गई तो विवेचक चौकी प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने उससे सुविधा शुल्क की मांग की। आरोपित खुलेआम घूम-टहलकर धमकी दे रहे हैं और पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Related

news 2149759216111680743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item