शाहगंजवासियों की आवाज को सड़क से विधानसभा तक पहुंचाऊंगाः इं. कृष्ण कुमार

शाहगंज, जौनपुर। अपने शासनकाल में किसी योजना का शिलान्यास करने के साथ ही लोकार्पण करने वाली एकमात्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। यही कारण है कि इस समय पूरे प्रदेश में चल रही जन विश्वास यात्रा को सभी धर्म, जाति, वर्ग विशेष का जनसमर्थन मिल रहा है। उक्त बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के एक निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे इं. कृष्ण कुमार जायसवाल ‘मुन्नू’ ने गुरूवार को स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के उसरहटा स्थित अपने फार्म हाउस पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है, इसलिए यह देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 के बाद शाहगंज विस क्षेत्र के लोगों को भाजपा विधायक चुनने का मौका नहीं मिला है। हमेशा यह सीट भाजपा के सहयोगी दल के हिस्से में चली जाती थी लेकिन इस बार यहां के मतदाताओं विशेषकर युवाओं को सम्भवतः पहली बार भाजपा विधायक चुनने का अवसर मिलेगा। इसी विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी श्री जायसवाल ने अपने बारे में चर्चा करते हुए बताया कि वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद पिछले 25 वर्षों से समाजसेवा करते हुए जनता से सीधे तौर पर जुड़े हैं। राजनैतिक सफर की चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि 1996 के लोकसभा चुनाव में वह शाहगंज विस के संयोजक रहने के साथ ही 1997 में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। सोंधी मण्डल के सदस्यता प्रमुख की जिम्मेदारी निभाते हुए 1998 में भाजयुमो के जिला महामंत्री, 1999 में अटल संदेश यात्रा के प्रभारी, 2002 में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा गढ़वा घाट में प्रशिक्षित होकर पूर्णकालिक विधानसभा रारी का दायित्व निभाते हुये 2004 में शाहगंज विस प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। इं. जायसवाल ने बताया कि पिछले ढाई दशक से पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में कार्य कर रहा हूं। यदि पार्टी हाईकमान का आदेश हुआ तो शाहगंज विधानसभा के लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं, शाहगंज विधानसभा क्षेत्रवासियों की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने के साथ सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगा। उन्होंने बताया कि जन विश्वास यात्रा 1 जनवरी को शाम को शाहगंज पहुंचेंगी। अंत में जनपद में जन विश्वास यात्रा की अन्तिम सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित होने के लिये उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डा. फैयाज अहमद, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सर्वेश चौरसिया, धीरज सिंह, प्रमोद सिंह, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मनीष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1143566110041721158

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item