जानिए कब बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे अखिलेश यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के वादे और विज्ञापन दोनों झूठे हैं। इन साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में कोई काम नही हुआ है। उन्होंने लखीमपुर-खीरी कांड में गृहराज्यमंत्री के बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बर्खास्तगी नहीं तो भाजपा का माफियाराज उन्नमूलन का दावा बेमानी है।  पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव जीतते ही वह बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए सपा ने सबसे पहले योजना बनाई थी। 

 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं का उत्साह 2022 में बदलाव का संकेत है। अखिलेश ने युवाओं से आह्वान किया कि योगी को हटाकर योग्य सरकार लायें तभी नौजवानों की बेकारी, बेरोजगारी दूर होगी। उन्होंने घोषणा की है कि सरकार बनते ही तीन माह के भीतर जातीय जनगणना करायेंगे। वह मंगलवार को जिले में समाजवादी विजयरथ लेकर पहुंचे थे। बुधवार को यहां से रवाना होने से पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं है। पिछले तीन महीने से पेट्रोलियम पदार्थों की कंपनियों को छह गुना फायदा हुआ है। सरकार गरीबों का पैसा अमीरों की तिजोरी में भर रही है।

Related

politics 1892316223429861224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item