धुरंधर सिंह को सामने देख चोरी का सामान छोड़कर भागे चोर

 

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के  जमौली मार्ग पर बुधवार की सुबह परचून की दुकान से चोरी किया गया सामान ठेले पर लादकर ले जा रहे चोर अचानक पुलिस को सामने देख भाग गए। पुलिस ने सामान को कब्जे में लेकर छानबीन की तो पता चला कि सामान उसरौली गांव से ही रात में चोरी किया गया था। बरामद सामान की कीमत पचास हजार से ऊपर बताई जा रही है। 

 उपनिरीक्षक धुरंधर सिंह रात में गश्त कर भोर में वापस थाने की तरफ लौट रहे थे। इस बीच जमौली-उसरौली मार्ग पर उन्हें सामने से दो ठेलों पर कुछ सामान लादकर कुछ लोग आते दिखे। अभी वे ठेले के पास पहुंचे भी नहीं थे कि ठेला लेकर जा रहे लोग सामान सहित उसे वहीं छोड़कर भाग गए। संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस बुलाकर सामान जिसमें साबुन, तेल, मसाला, रिफाइंड ऑयल, पत्तल आदि था, कब्जे में ले लिया और थाने लेकर चली गई। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसरौली गांव में उमेश अग्रहरि की परचून की दुकान में चोरी हुई है। इसके बाद पीड़ित को थाने पर बुलाकर सामानों की पहचान कराई गई तो सारा सामान उसी का निकला। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Related

news 8222633365038750455

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item