सभासदों ने उपेक्षा एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बैठक का किया बहिष्कार

 जौनपुर। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक चेयरमैन शिव गोविद साहू की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर विभिन्न प्रस्तावों पर विचार- विमर्श किया गया। सभासदों ने उपेक्षा एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासदों ने कहा कि नगर पालिका बैठक के बाद कार्रवाई की प्रति सभासदों को उपलब्ध नहीं कराई जाती है।  

 आरोप है कि पांच माह से कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि कई मदों में अनर्गल धन खर्च किया गया। राज्य वित्त का पैसा कोटेशन के माध्यम से असंवैधानिक रूप से निकालकर खर्च किया जा रहा है। डीजल ईंधन व्यक्तिगत उपयोग में लिया जा रहा है। अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी लगाकर धन की बंदरबांट की जा रही है। सभासद सूर्य लाल जायसवाल, चंदा देवी, घनश्याम, दुर्गावती, गणेश कुमार, राजेश, नगीना देवी, दीपक मोदनवाल सहित अन्य सभासदों ने बैठक का बहिष्कार किया। नगर पालिका अध्यक्ष का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

Related

news 1973847051712767499

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item