शव दफन होने के साथ ही शांत हुआ मामला

 जौनपुर। सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बरैया गांव की वृद्धा का मल्लूपुर में शव दफनाने को लेकर सोमवार की सुबह एक ही समुदाय के दो पक्षों के आमने-सामने होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस के मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप कर समझाने-बुझाने से विवाद का समाधान हो गया। 

 बरैया गांव की खान बस्ती में रविवार की देर शाम करीब 90 वर्षीय मरियम का इंतकाल हो गया। सोमवार को स्वजन पड़ोसी गांव मल्लूपुर स्थित कब्रिस्तान में शव दफनाने को ले गए। जहां शव दफनाया जाना था, उस स्थान को लेकर दूसरे पक्ष से पहले से विवाद चला आ रहा था। कब्र खोदने के समय ही दूसरे पक्ष के कुछ लोग पहुंचकर एतराज करने लगे। उनका कहना था कि जिस जगह पर कब्र खोदी जा रही है वह उनकी जमीन है। वहां वे शव दफनाने नहीं देंगे। कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्षों के आमने-सामने होने से शांति भंग की आशंका बनने लगी। इसी बीच एक पक्ष ने पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर समझाया-बुझाया। थाने में ही लिखित समझौता कराया। इसके बाद शव दफनाया जा सका। मामला शांत हो जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Related

news 7394276015088701142

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item