अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार , देवी-देवताओं की पीतल मूर्ति समेत सामान बरामद

 जौनपुर। चंदवक पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से मंगलवार रात सात अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। टीम को चकमा देकर दो बदमाश फरार हो गए। इनके पास से बाइक सहित लाखों का माल बरामद हुआ। आसपास के जिलों में भी इस गिरोह का आतंक था। 

 एएसपी सिटी डा. संजय कुमार व सीओ शुभम तोदी के मुताबिक रात करीब एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आजमगढ़ जनपद के कंजहित की तरफ से दो बाइक पर सवार हो कर सुनील कुमार, राजन, विनोद कुमार व बबलू चोरी का माल बेचने वाराणसी को जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कनौरा सीमा पर घेराबंदी कर दी। तभी दो बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने घेरकर दोनों बाइकों को रोक लिया। इसमें चारों पकड़ लिए गए। इनकी निशानदेही पर तीन अन्य शातिर चोरों को भी पकड़ा गया, जबकि दो भागने में सफल रहे। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम थाना क्षेत्र के लेवरूवा निवासी सुनील, प्रदीप, चकरा निवासी राजन, चिटको निवासी जितेंद्र, केराकत के अतरौरा निवासी रामजनम यादव, सरायख्वाजा के करौंदी निवासी विनोद राजभर, ओहनी आ•ामगढ़ के बबलू कहार बताया। इनके पास से दो बाइक, सात मोबाइल, ड्रिल मशीन, देवी-देवताओं की पीतल मूर्ति, आयल फिल्टर, सीट कवर, स्विच वायर, क्लच वायर, ब्रेक शू, बल्ब, कान की बाली, दो कान का कुंडल, एक चांदी सिक्का, घड़ी, अटैची, विद्युत तार, वाशिग पावडर, दाल सहित बड़ी मात्रा में गृहस्थी के सामान बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार चकरा निवासी संदीप कुमार व सुधीर फरार होने में सफल हो गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related

news 985882522855548196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item