सरकारी दूकान से बेचा जा रहा था नकली जानेमन और मिर्च मसाला ब्रांड का शराब

जौनपुर। सुरेरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में लाइसेंसी दुकान से नकली शराब की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में नकली व मिलावटी शराब के सेवन से मौत की घटनाओं को देखते हुए एहतियात के तौर पर जनपद में चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को दोपहर सुरेरी थाना व मड़ियाहूं क्षेत्र की आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भौतिक सत्यापन के लिए ग्राम नूरपुर स्थित लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। दुकान से वैध व अवैध शराब बरामद हुई।

इनमें 200 एमएल की 22 शीशी नकली मिर्च मसाला ब्रांड, 19 शीशी नकली जानेमन ब्रांड के अलावा 200 एमएल की 324 शीशी तरंग ब्रांड व 54 शीशी जोशीला ब्रांड शराब बरामद हुई। आरोपित राजेश जायसवाल निवासी भोड़ा बाजार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राज नारायण चौरसिया, एसआइ रामलाल, कांस्टेबल शेषमणि कुमार, विनय कुमार, मड़ियाहूं के आबकारी निरीक्षक बसंत प्रसाद, हेड कांस्टेबल राम अभिलाष यादव, संजय कुमार तिवारी, अभय नारायण सिंह व मोहम्मद कासिम रहे। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया।

Related

news 2321903165175493434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item