योगी सरकार ने प्रदेश में विकास के नए स्तंभ स्थापित किया : राधामोहन सिंह

जौनपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश लंबे समय तक भ्रष्टाचार, माफिया, आतंक, तुष्टीकरण जैसी समस्याओं से ग्रस्त था। पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के विकास पर ध्यान न देकर अपने वोट बैंक के विकास के लिए तुष्टीकरण की राजनीति की लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश ने न केवल अपनी खोई हुई सांस्कृतिक विरासत को पुन: प्राप्त किया बल्कि विकास के नए स्तंभ स्थापित किए। वह रविवार को जौनपुर जिला में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। 

 उन्होंने कहा कि 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने प्रदेश को हर तरह से साम‌र्थ्यवान और समृद्धि राज बनाने, मत, मजहब की राजनीति का खात्मा करने और उत्तर प्रदेश को संकीर्ण राजनीति से मुक्त करने का संकल्प लिया। सरकार यहां करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण और सु²ढ़ीकरण करा रही है। जौनपुर की जनता को बिना भेदभाव के केंद्र व प्रदेश सरकार के आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, फ्री टेबलेट स्मार्ट फोन योजना, आवास योजना, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना जैसी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है। धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी व संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 488001912789027272

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item