दंगा को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी पानी की बछौर और दागे गोले

 जौनपुर। पुलिस लाइन का मैदान रविवार को अराजक माहौल में तब्दील हो गया। बलवाइयों ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस को दंगों को कन्ट्रोल करने के लिए पानी की बछौरा करनी पड़ी तथा आशू गैस के गोले छोड़ना पड़ा। यह वारदात हकीकत में नही बल्की इस परिस्थितयों निपटने के लिए पुलिस का दल अभ्यास कर रही थी।
 अजय साहनी पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने के लिए बलवा ड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में आज पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में बलवा ड्रिल कराया गया। बलवा ड्रिल में जनपद के समस्त थानों से उ0नि0 व मुख्य आरक्षी व आरक्षी सम्मिलित हुए, जिन्हें प्रशिक्षक टीएसआई शिवबदन यादव द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रिल करने वाले पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थानों पर बलवा ड्रिल कराया जायेगा। जिससे पुलिस बल को आने वाले आगामी चुनाव व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में कुल 09 पार्टियों ने हिस्सा लिया जिसमें 1. एल0आई0यू0 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैंस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. रिजर्व पार्टी 8. फस्ट ऐड 09. वीडियों ग्राफी की पार्टियों ने हिस्सा लिया।

Related

news 9121940894106555423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item