साढ़े पांच लाख की चावल लेकर फरार हो गया ट्रक का चालक

 जौनपुर। खेतासराय के शाहापुर गांव स्थित एक राइस मिलर से ट्रक चालक के बड़ा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। मामले की लिखित शिकायत पीड़ित की ओर से थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

शाहापुर गांव में दुर्गेश राइस मिल के नाम से यहीं के निवासी दुर्गेश की एक चावल मिल है। यहां धान क्रय कर उसका चावल बनाकर गुजरात समेत अन्य स्थानों पर भेजा जाता है। 23 नवंबर को मिल से एक ट्रक का कागजात व अन्य जानकारी लेने के बाद कुल दो सौ क्विटल चावल जिसकी कीमत तकरीबन पांच लाख 59 हजार दो सौ रुपये थी लोड होकर मेसर्स राठी एग्रो इंडस्ट्रीज सानन्द गुजरात के लिए निकला था। चालक संदीप सिंह को दुर्गेश ने खाते में तीस हजार रुपये भाड़े के रूप में ट्रांसफर किया। इसके अलावा उक्त चालक से संबंधित कागजात आधार कार्ड आदि जमा कराया, लेकिन तीन दिसंबर तक चावल लदा ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा तो दुर्गेश ने चालक के नंबर पर फोन किया। उसका मोबाइल फोन स्वीच आफ मिला। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

Related

news 8354407916366083137

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item