प्रत्येक मानव में भगवान का रूप देखना चाहिए : गौरी शंकर चौबे

 जौनपुर। द्वारकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर चौबे ने कहा कि प्रत्येक मानव में भगवान का रूप होता है। उन्हें आपको किस रूप में देखना है यह आप पर तय करता है। वह शहर के वरुण होटल में आयोजित पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के दबे कुचले लोगों को ऊपर उठाना है। समय-समय पर उनकी मदद करना है। उसके लिए जब भी जहां भी मेरी जरूरत होगी संस्था सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने इस अवसर पर जिले के शिक्षक , डॉक्टर ,पत्रकार तथा समाजसेवियों को अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर चौबे समारोह की अध्यक्षता कर रहे जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ! समारोह में प्रदेश के समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ अमरनाथ पाल, अपना दल के प्रदेश सचिव पप्पू माली, नीलम पाल ,कमला सिंह पाल को पूर्वांचल गौरव सम्मान से नवाजा गया। पत्रकारों में ,राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू , अजीत सिंह ,राम जी जायसवाल ,आनंद स्वरूप चतुर्वेदी, आरपी सिंह, शशि मोहन सिंह क्षेम, अंकुर शुक्ला, डॉ मधुकर तिवारी, रामदयाल द्विवेदी, वीरेंद्र प्रताप सिंह  आदि लोगों को सम्मानित किया गया। 

संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप पाल, मुंबई अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रभारी अर्जुन शर्मा ,प्रवक्ता चंदन उपाध्याय आदि लोगों ने समारोह में सहभागिता सुनिश्चित किया! इस मौके पर अनिल कुमार, सुनील चतुर्वेदी ,ओंकार नाथ मिश्रा ,अनिल पांडे, महेंद्र दुबे , राजेश मौर्या, आदि लोग मौजूद थे। आगंतुकों के प्रति आभार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार ललल्न उपाध्याय ने किया। 

Related

news 4972890464540487248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item