सरकारी चकमार्ग पर एक परिवार जबरिया बनवा रहा है अपना मकान

जौनपुर। सदर तहसील के बिरहपुर गांव में एक परिवार द्वारा जबदरस्ती चकमार्ग पर पक्के मकान का निर्माण कराया जा रहा है। गांव के लोगो द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम सदर से किया गया तो उन्होने तत्काल हल्का लेखपाल व कानून गो से इसकी जांच करने का आदेश दिया। राजस्वकर्मियों की जांच में शिकायत सही मिलने पर अतिक्रमणकर्ताओं को रोका गया इसके बाद भी वे लोग निर्माण कार्य कर रहे है। इसकी लिखित शिकायत कर्मचारियों ने थाना लाइनबाजार को भी दी है। 

बीते 9 दिसम्बर को बिरहदपुर गांव के निवासी विनय कुमार पुत्र फौजदार ने एसडीएम सदर को लिखित शिकायत किया कि गांव के एक परिवार के लोग सरकारी चकमार्ग पर कब्जा करके अपना पक्का मकान बनवा रहे है। जिसके कारण ग्रामीणों का रास्ता अवरूध हो रहा है। एसडीएम ने तत्काल की इसकी जांच के लिए एक टीम गठित करके मौके पर भेजने का आदेश जारी किया। टीम में शामिल हल्का लेखपाल पुष्पराज मौर्या और राजस्व निरीक्षक अखिलेश पाठक ने जांच पड़ताल किया तो शिकायत सही पायी गयी, राजस्व कर्मचारियों ने अतिक्रमणकर्ताओं को निर्माण कार्य करने से रोका लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उनकी बात को अनुसुना करते हुए निर्माण जारी रखा है। उसके बाद राजस्व कर्मियों ने लाइनबाजार थाने पर तहरीर देकर इस अवैध निर्माण कार्य रोकने के लिए लिखित तहरीर दिया है। 


Related

news 3334067185331013432

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item