"प्रादेशिक शैक्षिक समागम" में जौनपुर का रहा दबदबा , 'बालसेना' फिल्म का एक मिनट का ट्रेलर देखने के बाद दो मिनट तक बजती रही तालियां

जौनपुर। राज्य स्तरीय मिशन शिक्षण संवाद दो दिवसीय कार्यशाला"प्रादेशिक शैक्षिक समागम" प्रयागराज में आयोजित की गई जिसमें पूरे प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जौनपुर जनपद  का दबदबा रहा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक शिवम् सिंह और उनकी टीम द्वारा बनाई जा रही बाल फ़िल्म 'बालसेना' का एक मिनट का ट्रेलर देखने के बाद पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ,कार्यशाला में मौजूद लोगो ने लगातार दो मिनट तक तालियां बजायी।  

के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के प्रयासों द्वारा विद्यालय की बदलते हुए परिवेश का पी.पी.टी द्वारा प्रस्तुति एडमिन राजेश उपाध्याय व श्यामिनी सिंह द्वारा की गई। शिवम् सिंह राजेन्द्र व सौम्या सिंह द्वारा बाल फ़िल्म 'बालसेना' का ट्रेलर व डीबीटी पर आधारित लघुनाटिका का विमोचन किया गया। रमेश कुमार यादव द्वारा काव्यधारा में सफल संचालन किया गया,प्रेम तिवारी द्वारा कविता " सपने बड़े हुए तो नीद नहीं आयेगी" प्रस्तुत किया गया।दुर्गेश जायसवाल द्वारा बेसिक शिक्षा के बच्चो को मजबूती प्रदान करने हेतु बेहत दमदार भाषण प्रस्तुत किया गया । उत्तमा चतुर्वेदी ने अपने पिता स्व ० हरिशंकर चतुर्वेदी की बाल सुलभ रचनाओं को प्रदर्शित किया गया जिसे सभी ने बहुत सराहा। 

फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई,  सीपू गिरी (आई.ए.एस.) मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर  गोरखनाथ पटेल, कार्यक्रम के संरक्षक प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, मिशन शिक्षण संवाद मुख्य स्तंभ  विमल , संयोजक अवनींद्र जादौन, रवीन्द्र सर, प्रदेश की उत्कृष्ट टेक्निकल टीम एवं प्रयागराज के उत्कृष्ट शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रयाग संगीत समिति ऑडिटोरियम में सकुशल संपन्न हुआ।

जनपद जौनपुर से राजेश कुमार उपाध्याय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला बरसठी, प्राथमिक विद्यालय कुरनी मड़ियाहूं की इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्यामिनी सिंह, प्राथमिक विद्यालय सोइथा मडियाहू से सौम्या सिंह, प्राथमिक विद्यालय लाखेसर सिकरारा से शिवम सिंह , प्रेम तिवारी प्राथमिक विद्यालय भुआ कला सिकरारा, मिहिर यादव मुंगरा बादशाहपुर, रमेश चंद यादव सागर, दुर्गेश जायसवाल करंजकला ने प्रतिभाग किया। 

Related

news 4202612203944558263

एक टिप्पणी भेजें

  1. सकारात्मक ऊर्जा के साथ अग्रसर सिराजेहिन्द💐 बहुत बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item