संघ प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मुलाकात पर कांग्रेस ने कसा तंज

लखनऊ।  यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रदेश की फिजा पूरी तरह चुनावी माहौल में रंग चुकी है। वहीं राजनीतिक गलियारे में एक शिष्टाचार मुलाकात सुर्खियां बटोर रही हैं।  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आवास पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आए। 

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने साथ में बैठकर जलपान ग्रहण किया और करीब 20 मिनट तक बातचीत करते रहे। चर्चा है कि दोनों की मुलाकात उपराष्ट्रपति के पारिवारिक शादी समारोह में हुई। मोहन भागवत के साथ मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है। इस तस्वीर पर यूपी कांग्रेस ने कैप्शन दिया है। "नई सपा" में 'स' का मतलब 'संघवाद' है। यूपी विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते प्रदेश में सियासी वार छिड़ा हुआ है। वहीं इस मुलाकात ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है। कांग्रेस के इस तस्वीर के ट्वीट करते ही यूजर्स ने भी अपनी राय देनी शुरू कर दी। चुनाव प्रचार के बीच समाजवादी पार्टी और भाजपा नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। भले ही कांग्रेस ने इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा हो, लेकिन इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी सामने नहीं आया है।

Related

politics 2300942255825448819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item