छात्र को वही शिक्षा दी जाय जिसमें उसकी रुचि हो : कुल सचिव

बरईपार ।  क्षेत्र के जमुना देवी इण्टर कालेज सरायवीका में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। आये हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मौर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा साल एवं गीता भेंट स्वरूप दिया । विद्यालय की छात्रा प्रीती पटेल ,प्राची उपाध्याय ने स्वागत गीत ,प्रीती ,ज्योती पटेल,काजल ने सरस्वती वंदना ,वेवी बानो श्रद्धा,हितांसी,तस्मीन ने कौवाली तथा प्रिंसी पटेल ,महक पटेल डाण्डिया नृत्य एवं साक्षी ,प्राची उपाध्याय कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर आये हुए लोगों का मन मोह लिया । तथा कुछ छात्रों ने एकांकी भी प्रस्तुत किया । 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुल सचिव डा० साहब लाल मौर्य ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट। रास्ता नही है उसके लिए कड़ी मेहनत एवं सतत अध्ययन करने की आवश्यकता है । छात्र को वही शिक्षा दी जाय जिसमें उसकी रुचि हो ।विषय / पाठ्यक्रम छात्र पर थोपा न जाय ।ग्रामीणांचल के विद्यालयों में भी कृषि और कामर्ष पाठ्यक्रम होना चाहिए जिससे देश में सर्वांगीण विकास हो । कार्यक्रम को प्रोफेसर संजय कुमार,डा अनिल कुमार एसोसिएट प्रोफेसर काशी विद्यापीठ,रामनयन सिंह प्रधानाचार्य एवं जिला कमिश्नर स्काउट गाइड जौनपुर तथा अजय शंकर दूबे (अज्जू दूबे ) ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर जवाहर लाल , जय कुमार मौर्य ,सरवर आलम ,मातादीन मौर्य, हीरालाल मौर्य,विनोद कुमार,सतीश मौर्य, आशीष मौर्य,सचिन यादव,गिरीश वर्मा पृथ्वी पाल सिंह सहित सैकड़ो अभिवावक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर बहादुर मौर्य ने किया अंत में विद्यालय के प्रबंधक फूलचंद मौर्य ने आये हुए आगंतुकों के प्रति आभार ब्यक्त किया । 

Related

news 5708555674284212760

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item