पदम विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वार का डीएम ने किया लोकार्पण

जौनपुर। पद्म विभूषण जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य की जन्म भूमि शचीपुरम् मे क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा निर्मित पदम् विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , व विशिष्ट अतिथि कुलसचिव रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय ,चित्रकूट रमापति मिश्रा  ने किया। जन्म भूमि शचीपुरम मे आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष वर्मा को बुंके, शाल , मोमेंटो, माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन एस० पी० मिश्रा पीआरओ ,चित्रकूट ने किया। विशिष्ट अतिथि रमापति मिश्रा कुलसचिव दिब्यांग विश्वविद्यालय ,चित्रकूट को शाल माला पहनाकर स्वागत प्रत्यूष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डीएम ने शचीपुरम व क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं संचालित है सभी पात्र लाभार्थी को 33 सोखता गढे , 241 मीटर नाली निर्माण, कूडा घर कंपोस्ट पिट निर्माण, 30 नग पंचायत मे स्टीट लाईट, सरकारी तालाब की खुदाई ,निर्माण, शिव मंदिर के पास सरकारी तालाब से अवैध कब्जे को हटाकर दर्ज तालाब की खुदाई ,बैठक बेंच , निर्माण, एस बी एम फेज2 के अंतर्गत 178 नये शौचालय लाभार्थियों का चयन, 2021-22 मे 6 आवास योजना में निर्माण, शचीपुरम मे 55 वृद्ध महिला पेंशन, 32विधवा पेंशन, 12 दिब्यांग पेंशन, किसान केडिट संमान योजना मे 449 हैं। आयोजित कार्यक्रम मे डीएम ने कहा कि क्षेत्र वासियों व जिले का सौभाग्य है कि आपके गांव में विश्व प्रसिद्ध , महान संत, परम पूज्य जगदगुरु जी की जन्म भूमि हैं। यह ऐतिहासिक गाव हैं आपके लिए सरकार भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होगी।एस पी मिश्रा ने गाव के लिए सदैव तत्पर रहकर विभिन्न विभागों की संचालित योजनाएं लागू करने के लिए पहल करते रहते हैं। आपको सहयोग करने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि रमापति मिश्रा ने डीएम को शचीपुरम मे पधारने के लिए जिला प्रशासन से जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डीडीओ बी० बी० सिंह, और विकास खंड से सचिन कुमार भारती खंड विकास अधिकारी सुजानगंज, रामकृष्ण यादव , एडीओ पंचायत , सचिव अमित गुप्ता , ग्राम प्रधान मनोज यादव , अमृतांशु मिश्रा आदि को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबंधित डीएम महोदय को 8 सूत्रीय क्षेत्र के विकास के लिए एस०पी० मिश्रा ने ज्ञापन भी दिया। डीएम ने शचीपुरम व क्षेत्र वासियों की. 10 समस्याओ का मौके पर निदान किया। इस अवसर पर आनंद मिश्रा, अमृतांशु मिश्रा, दिवाकर तिवारी, लोकेश मिश्रा ,सोनू मिश्रा, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी एस पी मिश्रा ने दी।

Related

news 7400474860311630343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item