अध्यापक को सबसे अधिक नैतिक मूल्यों पर ध्यान देना चाहिए : BSA

 जौनपुर। युनाइटेड टीचर एसोसियेशन के तत्वाधान में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एवम् शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय अदारी विकास खण्ड मछली शहर व मीरगंज में इसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम् राज्य पाल पुरस्कार से सम्मानित अवधेश सिंह की अध्यक्षता मे युनाइटेड टीचर एसोसियेशन (यूटा) के द्वारा किया गया।   

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल रहे, विशिष्ट अतिथि सुरेश पांडेय, आयोजक पंकज कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर व यूटा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह रहे और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव ने किया। 

कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिकाओं एवम् बालिकाओं ने सरस्वती वंदना एवम् स्वागत गीत प्रस्तुत किया बच्चो के कार्यक्रम से खुश होकर मुख्य अतिथि ने पुष्प गुच्छ देकर उनका उत्साह वर्धन किया।  जिला समन्नवयक सुरेश पांडेय एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने बदलते परिवेश प्राथमिक के समक्ष उत्पन्न चुनौतियो  पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कहा आर्थिक विकास के लिए मानव संसाधन का विकास जरूरी है और प्राथमिक शिक्षा मानव संसाधन विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है ,अध्यापक को सबसे अधिक नैतिक मूल्यों पर ध्यान देना चाहिए। 

प्रधानाध्यापक आनंद सिंह व संजय सिंह की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण तिवारी ,जिला संयुक्त मंत्री निहाल सिंह, उपाध्यक्ष हेमंत सिंह, अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ,मंत्री राधे मोहन तिवारी ,प्रवेश पटेल ,आनंद पाठक ,शैलेंद्र सिंह ,रमेश सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव, अब्दुल अजीज ,रविन्द्र यादव ,मुन्नीलाल ,प्रमोद सिंह, लालमोहमद जमाल यूसुफ, नवीन प्रकाश सिंह, वीरेंद्र यादव, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे। 

Related

news 4019343352334956540

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item