घनश्यामपुर ने नौपेड़वा को 2-1 से पराजित किया

नौपेड़वा:जनपद जौनपुर के नौपेड़वा के श्री यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 38 वें संस्करण का फाइनल मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर घनश्यामपुर और नौपेड़वा के बीच में खेला गया। बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में घनश्यामपुर ने नौपेड़वा को 2-1 से पराजित किया। खेले गए पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौपेड़वा ने 116 रन बनाए। जिसमें अजीत यादव ने 11 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनश्यामपुर की टीम ने दिव्य प्रकाश की बेहतरीन पारी से यह मैच जीत लिया। दूसरे मुकाबले 107 के लक्ष्य का पीछा करती हुई घनश्यामपुर की टीम आतिफ, बलश्याम और नीलेश की कहर बरपाती गेंदों के सामने टिक न सकी और 60 रनों पर सिमट गई। अब मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। 

अंतिम मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जहाँ 87 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी घनश्यामपुर की टीम ने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर जीत के लिए 87 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर अन्तिम मुकाबले को जीतकर के फाइनल अपने नाम किया। इस तरह से यादवेश क्रिकेट मेला के तीसरे संस्करण की विजेता घनश्यामपुर रही। विजेता टीम को ₹101001 का पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ₹51,001 का पुरस्कार दिया गया। मैन आफ दी मैच अभिलाष और मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद आतिफ रहे। मुरली वाले हौसला फाउंडेशन के फाउंडर व धर्मा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक विकास यादव व विशिष्ट अतिथियों की तरफ से यह पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस मैच के निर्णायक नवनीत यादव, मनीष यादव और कमेंटेटर मंगल यादव, शिक्षक दीपक यादव व अतुल यादव, कुंदन जायसवाल और स्कोरर हरिओम निगम व आकाश विश्वकर्मा रहें। इस मैच का लाइव प्रसारण यू ट्यूब पर एम एस कलेक्शन चैनल पर मो• शम्सआलम के द्वारा  किया गया। विशिष्ट अतिथियों में समाजवादी पार्टी के विधायक मल्हनी लकी यादव व विकासखंड बदलापुर के ब्लाक प्रमुख अशोक यादव, ग्राम सभा उटरूकला की ग्राम प्रधान ज्योति यादव व अरुण प्रधान यादव, ग्रामसभा कांधापुर के प्रधान संदीप यादव, आयुष कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के प्रबंधक रवि यादव, ह्यूमिनिटी फॉलोवर्स के सुनील यादव, समाजवादी पार्टी के युवा नेता रिंकू निगम,

यादवेश इण्टर कॉलेज के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रपाल यादव, शिक्षक बृजेश यादव, शिक्षक लालजी यादव, शिक्षक अरविंद यादव,
शिक्षक राकेश यादव, गुलाब यादव, एवं पत्रकार बंधुओं में ओंकार मिश्र, अभिनय सिंह, सूरज जायसवाल उपस्थित रहें।
यादवेश क्रिकेट मेला का यह संस्करण बहुत शानदार रहा। मैच के परिणाम को लेकर के लगातार दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों की काफी उत्सुकता बनी रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष मो• अनीश व मंगल यादव व  यादवेश क्रिकेट एकेडमी के सभी सदस्यों ने सभी क्रिकेट-प्रेमी, खिलाड़ियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

news 5506410443715085016

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item