29 जनवरी तक सभी को लग जाय कोविड टीके की पहली डोज

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में कोविड संवेदीकरण व नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।  

              बैठक में कोविड संवेदीकरण, कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया, इस क्रम में जनपदों में यह कार्य 24 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक संचालित किया जाएगा। (26 जनवरी को छोड़कर) कार्य योजना बनाकर जनपद के समस्त आवासों का भ्रमण सुनिश्चित करते हुए इसे संचालित किया जायेगा।
  जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस), सिविल डिफेन्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) नगर निकाय, वन विभाग, कृषि विभाग, जनपद के प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनिसेफ के द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाएगा।
  उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी प्रतिभागी विभागों/संस्थाओं/संगठनों के द्वारा सर्वेक्षण में तैनात किए जाने हेतु मानव संसाधन की सूची (नाम/पद/तैनाती स्थल/मोबाइल नम्बर) सहित प्रतिभाग किया जाएगा। जनपद के स्वास्थ्य विभाग एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलान्स मेडिकल ऑफिसर के द्वारा संयुक्त रूप से पल्स पोलियो अभियान के अनुसार माइकोप्लान तैयार कर उपरोक्त मानव-संसाधन यथास्थान तैनात किया जाएगा एवं तदानुसार मैचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य योजना को पूर्णतः पल्स पोलियो अभियान की भांति ही संचालित करते हुए पल्स पोलियो अभियान के एक दिवस का कार्य इस अभियान में भी एक कार्य दिवस में ही पूर्ण किया जाएगा। कोविड नियंत्रण हेतु 05 दिवसीय संदर्भित प्रयास हेतु वित्तीय प्रावधान माह सितंबर 2021 में संपादित विशेष कोविड संवेदीकरण अभियान के भॉति ही होंगे जिसके लिए पृथक से दिशा-निर्देश निर्गत किए जाएंगे।
                  21 जनवरी 2022 को स्वास्थ्य विभाग, सर्विलान्स मेडिकल आफिसर (विश्व स्वास्थ्य संगठन) एवं एस०एम०एन०ई०टी० (यूनिसेफ) के द्वारा समस्त पर्यवेक्षकों एवं टीम के सदस्यों को छोटे-छोटे समूहों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभियान से सम्बन्धित कार्यकर्ताओं द्वारा भरा जाने वाला सर्वेक्षण प्रारूप तथा पर्यवेक्षकों द्वारा भरा जाने वाला अनुश्रवण एवं रिपोर्टिंग-प्रारूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर से उपलब्ध कराया जायेगा। प्रारूप में कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के सूचीबद्ध किये जाने हेतु प्रावधान किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के द्वारा माइकोप्लान, मैपिंग, अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं रिपोर्टिंग हेतु प्रत्येक स्तर पर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रपत्र-1 हाउस टू हाउस टैली शीट, प्रपत्र- 2 सर्वेक्षण टीम के द्वारा लाइन लिस्ट बनाने हेतु, प्रपत्र- 3 ब्लाक की रिर्पोटिंग हेतु तथा प्रपत्र - 4 जिले की रिर्पोटिंग हेतु प्रयोग में लाया जाएगा (समस्त प्रपत्र 19 एवं 20 जनवरी 2022 को प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराये जायेंगे)।
  इस समेकित प्रयास में गृह भ्रमण दलों के द्वारा कोविड के विषय में संवेदीकरण के साथ कोविड के लक्षण युक्त व्यक्ति, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जायेगा। माइकोप्लान के अनुसार जनपद में टीमों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक सर्वेक्षण टीम में दो सदस्य होंगे तथा टीम द्वारा प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक भ्रमण कार्य किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में टीम में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। प्रत्येक सर्वेक्षण टीम को स्टिकर, चाक एवं रिपोर्टिंग प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रत्येक सदस्य को अभियान में दो रियूजेबल मास्क दिया जाएगा।
                 ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम निगरानी समिति को उपलब्ध कराए गए इन्फारेड थर्मामीटर एवं पल्स आक्सीमीटर का उपयोग सर्वेक्षण टीम के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायतीराज विभाग द्वारा टीमों को सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा। शहरी क्षेत्र में नगर विकास विभाग द्वारा मोहल्ला निगरानी समिति को उपलब्ध कराए गए इन्फारेड थर्मामीटर एवं पल्स आक्सीमीटर सर्वेक्षण टीम को उपलब्ध कराया जाएगा। सर्वेक्षण टीम के द्वारा प्रत्येक घर की दीवार पर पल्स पोलियों अभियान की तरह एस/(दिनांक) अंकित किया जायेगा। सर्वेक्षण टीम के द्वारा घर-घर जाकर प्रारूप के अनुसार सूचनाओं को एकत्र किया जाएगा। सर्वेक्षण के पूर्ण होने पर प्रत्येक घर पर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया स्टीकर लगाया जाएगा। अभियान के दौरान यदि टीम के सदस्यों को किसी घर में एस०ए०आर०आई० रोगी मिलता है तो उन रोगियों की पल्स आक्सीमीटर से जाँच करी जाये (इस्तेमाल के बाद विसंकमण सुनिश्चित किया जाये) तथा इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/जोनल अधिकारी के द्वारा तत्काल एम्बुलेन्स के माध्यम से ऐसे रोगियों को प्रीजम्प्टिव कोविड वार्ड में भर्ती कराया जायेगा। जनपदों के द्वारा रैपिड रेस्पोंस टीम को तैयार रखा जाएगा जिससे सूचना प्राप्त होते ही उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
                   सर्वेक्षण टीम के द्वारा अपरान्ह् 03.00 बजे से 04.00 बजे तक रिपोर्ट पर्यवेक्षकों को प्राप्त कराई जाएगी तथा पर्यवेक्षकों के द्वारा समस्त टीमों से प्राप्त रिपोर्ट को संकलित कर 04.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/जोनल अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/जोनल अधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षक वार रिपोर्ट तैयार किया जाएगा तथा डाटा की रीयल-टाइम रिपोर्टिंग गुगल-शीट पर ईमेल के माध्यम से जनपद एवं राज्य स्तर पर साझा की जाएगी। रिपोर्ट तैयार किए जाने के उपरान्त दैनिक गतिविधियों की ब्लाक/जोन स्तर पर क्रमशः प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जोनल अधिकारी के द्वारा समीक्षा की जायेगी जिसमें सभी पर्यवेक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा तथा सर्वेक्षण के दौरान आई समस्याओं का निराकरण किया जाएगा एवं अगले दिन की सर्वेक्षण गतिविधियों का नियोजन किया जाएगा।
                  विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ की अनुश्रवण रिपोर्ट भी बैठक हेतु साझा की जाएगी। नगर निकायों/पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
                 विभिन्न संचारी रोगों तथा कोविड-19 के संक्रमण के खतरों के विषय में एवं बचाव के तरीकों के विषय में जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं स्वयं सेवा संस्थाओं की भी इस कार्य में मदद ली जाए। आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया पर पूर्ववत प्रचार-प्रसार जारी रखा जाए। कोविड एप्रोप्रीएट बिहेवियर के विषय में जनसामान्य का संवेदीकरण करते हुए समस्त जनपदों में जनसामान्य द्वारा इसका अनुपालन कराने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही की जाए। व्यस्त चौराहों पर पुलिस तथा मजिस्ट्रेट के वाहनों से माइकोफोन द्वारा लोगों को भीड़ न लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु सतर्क किया जाए। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

Related

JAUNPUR 5467188269964854066

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item