अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल मड़ियाहूं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मड़ियाहूं, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के खपराहां बाजार के किराना व्यापारी अखिलेश जायसवाल हत्याकाण्ड को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल मड़ियाहूं के तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा की अगुवाई में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। इस दौरान व्यापार मण्डल ने मांग किया कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाय। पूरे थाने के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाय। पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद व एक नौकरी दी जाय। इस दौरान तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा व नगर अध्यक्ष गंगेश निगम ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त प्रकरण को प्रशासन गम्भीरता से नहीं ले रहा है। व्यापार मंडल काफी समय से उक्त प्रकरण को उठाता रहा है। प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा गया कि अगर समय रहते प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानी तो मड़ियाहूं तहसील को बंद कराने का काम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लोग करेंगे। वहीं तहसील महामंत्री दिनेश मारवाड़ी ने कहा कि जिला प्रशासन व्यापारियों को घास मूली न समझे। हम व्यापारी जब सड़क पर आएंगे तो इंकलाब लायेंगे और समाज के हर तबके को जोड़ते हुये बड़ा आंदोलन खड़ा करने का काम व्यापार मण्डल करेगा। वहीं लक्ष्मी चौरसिया व रवि केसरी ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापार मण्डल कैंडल मार्च सहित तमाम तरीके से जिला प्रशासन के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम कर रहा है परंतु प्रशासन का तानाशाही रवैया बड़े आंदोलन को खड़ा करने के लिए बाध्य करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Related

जौनपुर 8526258794394696873

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item