महिलाएं हर क्षेत्र में तीव्रगति से आगे बढ़ रही हैं : डा. गोरखनाथ पटेल

जौनपुर। धर्मापुर  ब्लाक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने नारी सशक्तीकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है उस घर में सुख और विकास अपने आप व्याप्त रहता है। कहा कि महिलाओं को विकास के पूर्णत: अवसर देना चाहिए। सरकार ने इसीलिए महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष कर दी है ताकि उन्हें विकसित होने का पूरा अवसर मिले। ताकि महिला अपना हर क्षेत्र में कैरियर बना सकें।  इस समय महिला हर क्षेत्र में तीव्रगति से आगे बढ़ रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के सशक्तीकरण के बिना देश का विकास संभव नहीं है।

 इसलिए शिक्षक भी अपने नियुक्त ग्राम पंचायतों में बालिकाओं के अभिभावकों को जेंडर इक्विटी के बारे में जागरूक करें। इस दौरान ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर की छात्रा हर्षिता व प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर की पांचवीं की छात्रा हर्षाली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। परिषदीय विद्यालयों के बीस पावर एंजल बालिकाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालयों के स्टाफ व टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रदर्शनी में शिक्षकों के बनाए गए टीएलएम को देखा तथा ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने के लिए उत्साहित भी किया। इसके साथ ही सात मार्च को होने जा रहे मतदान के लिए शिक्षकों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार, राजीव सिंह, महेंद्र यादव, कमलेश यादव, उमेश मिश्र, अखिलेश सरकार, महिला शिक्षक ममता श्रीवास्तव, निशा सिंह, संगीता राय, कुमुदुनी अस्थाना आदि उपस्थित रहीं।

Related

news 2599266647420244414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item