शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर को सहायक कुलसचिव ने लिया कब्जे में

 जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित कई शिक्षण संस्थान के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर को शुक्रवार को सहायक कुलसचिव बबीता सिंह ने कब्जे में ले लिया। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या के आदेश पर सहायक कुलसचिव बबीता सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण कर परिसर के कई शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर को कब्जे में लिया। 

कुलपति को काफी दिनों से परिसर स्थित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिक्षक समय से संस्थान नहीं पहुंच रहे थे। जिसके चलते विद्यार्थियों का पठन-पाठन ढंग से नहीं हो रहा था। लगातार इस बात की शिकायत जिम्मेदार लोगों की तरफ से उच्चाधिकारियों से की जा रही थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए कुलपति ने जांच का आदेश दिया है। 
बता दें कि इसके पहले भी एक बार शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में लिया था। काफी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित थे। उन पर क्या कार्रवाई हुई इसका आज तक पता नहीं चल सका है।

Related

news 7399237631568759514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item