स्नान व दान के पर्व को ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह, बाजारों में चहल-पहल

जौनपुर: मकर संक्रांति (खिचड़ी) को लेकर गुरुवार को बाजारों में चहल-पहल रही। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में भी लाई, चिवड़ा के साथ ही तिल-गुड़ पट्टी, गट्टा, तिलवा आदि खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर खरीदारी को भीड़ उमड़ी रही। लोग परंपराओं का निर्वहन करते हुए बहन-बेटियों के घर खिचड़ी भेजने में जुटे हैं। जनपद में दो दिन 14 व 15 जनवरी को यह पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही पतंगबाजी भी होगी।

 स्नान व दान के इस पर्व को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। लाई व चिवड़ा कुटवाकर तथा गुड़ से विभिन्न तरह के सामान बनवाकर व दुकानों से खरीदारी कर उसका सेवन करने के साथ ही बहन-बेटियों को भेज रहे हैं। जौनपुर नगर के सभी बाजारों में सड़क की दोनों पटरियों पर सजी दुकानों पर तिलकुट, बादाम पट्टी, गट्टा, ढूंढा, गजक तिलकुट, खुरमा, लाई, चूड़ा आदि की दुकानें देरशाम तक सजी रहीं, जहां खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी रही। प्रसिद्ध व्यवसायी फिरतू राम ने बताया कि महंगाई और वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पर्व पर लोगों दिल खोलकर खरीददारी की है।

Related

news 3036606140627695034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item