पूर्वाचंल विश्वविद्यालय में न बनाया जाय मतगणना स्थल: दिनेश तिवारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय परिसर में जिला निर्वाचन द्वारा मतगणना स्थल बनाये जाने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। गुरूवार को स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ का एक प्रतिनिधि मण्डल संघ अध्यक्ष दिनेश तिवारी की अगुवाई में जिला प्रशासन को पत्रक सौपा। 

दिनेश तिवारी ने कहा कि नई शिक्षानीति 2020 के तहत वर्ष भर परीक्षाओं का विश्वविद्यालय से संचालन होता रहेगा। 20 जनवरी से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होने की तिथि घोषित हो गयी है। यहां पर मतगणना स्थल बनाये जाने से पठन-पाठन और छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाईयां होगी। विश्वविद्यालय में छात्रावास है उसमें छात्राएं रहती है जिससे छात्राओं की निजता प्रभावित रहेगी। मतगणना स्थल बनाये जाने से परीक्षाएं व मूल्याकंन का कार्य प्रभावित होगा। इस लिए छात्र हित को देखते हुए यहां पर मतगणना स्थल न बनाया जाय। 

इस मौके पर संरक्षक अशोक कुमार दुबे,रत्नेश तिवारी,विनोद तिवारी,डा0 ज्ञानप्रकाश पाठक,सूर्यभान यादव अध्यक्ष मऊ,कमलेश यादव अध्यक्ष गाजीपुर,देवनाथ यादव महामंत्री आजमगढ़,संदीप तिवारी मऊ, रमेश सिंह अध्यक्ष आजमगढ़ एवं पवन मिश्र आजमगढ़ मौजूद रहे। 

Related

news 2280062484647268887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item