जानिए क्यों भड़के विश्वविद्यालय के छात्र , जमकर किया हंगामा

 जौनपुर।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बी-फार्मा चतुर्थ वर्ष के दर्जनों उत्तीर्ण छात्र अंकपत्र में खामियों को लेकर मंगलवार को संस्थान पहुंचे। जहां जिम्मेदार लोगों के शिकायत को अनसुना किए जाने से नाराज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। कुलपति के संज्ञान लेने के दो घंटे बाद छात्रों को शांत कराया गया। 

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय बी-फार्मा अंतिम वर्ष के छात्र परीक्षा देने के बाद अपने घर व देश के विभिन्न शहरों में नौकरी के लिए निकल गए। विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जब छात्रों ने परिणाम देखना शुरू किया तो रिजल्ट में तमाम तरह की खामियां भरी पड़ी थीं। छात्र अपने संस्थान के जिम्मेदार लोगों को फोन कर परिणाम में सुधार किए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जिम्मेदारों की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद छात्र एक-दूसरे सहपाठियों से संपर्क कर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में फार्मेसी संस्थान पहुंचे।

Related

news 2172130391575785507

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item