श्रेणी सुधार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की श्रेणी सुधार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिग के बाद व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है। इसके लिए पेपर सेटर को मूल्यांकन के लिए बुलाया गया है। 

 स्नातक-स्नातकोत्तर श्रेणी सुधार की परीक्षाएं बीते माह में जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ में कराई गई थी। जिसके लिए करीब 35 हजार उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आई हैं। विश्वविद्यालय ने नई एजेंसी से कोडिग कराना शुरू कर दिया है। मूल्यांकन के समन्वयक डाक्टर हरिओम त्रिपाठी व सहायक समन्वयक डाक्टर ईश्वर चंद्र मौर्य, डाक्टर संदीप कुमार को बनाया गया है। उन्हीं की देखरेख में मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान पेपर सेंटर से मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने के लिए परीक्षकों को बुलाया गया। पहले दिन मूल्यांकन कार्य में आधा दर्जन परीक्षक हिस्सा लिए। दो पाली में परीक्षकों ने मूल्यांकन शुरू कर दिए हैं। पहले दिन एक हजार कापियों का मूल्यांकन हो सका। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन कराया जा रहा है। इस बारे में श्रेणी सुधार विभाग के अधीक्षक उदय राज पटेल ने कहा कि मूल्यांकन शुरू हो गया है और पूरी तरह मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कोडिग के बाद कराया जा रहा है। शीघ्र मूल्यांकन कार्य पूरा कराकर परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। पहले दिन मूल्यांकन केंद्र का परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने निरीक्षण किया और मूल्यांकन कार्य में लगे जिम्मेदारों व परीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और निष्ठा से कार्य करें।

Related

news 7513962426916535900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item