हांड कपां देने वाली ठंड के बीच बारिश ने ढ़हाया सितम

खुटहन(जौनपुर)6 जनवरी, क्षेत्र के विभिन्न इलाके में कड़ाके की ठंड के बीच हो रही हल्की बारिश ने आम जनजीवन समेत पशु पक्षियों के जीवन पर जुल्मों सितम ढहा दिया है। आसमान से बरस रही बर्फीली हवाओं के कारण हांड कपां देनी वाली ठंड से लोग दिन भर अपने अपने घरों में दुबके रहे। सूर्यदेवता का दर्शन पूरे दिन नही हो सका। व्यस्त सड़कों पर भी आवाजाही नाम मात्र रही। चौक चौराहों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। हर रोज आसमान में कलरव करते पक्षी भी दिनभर अपने घोसलों में ही ठिठुरते रहे। बाजारों की रौनकता पूरी तरह से गायब रही।शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के बाद भी ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव नहीं जलवाया जा सका। लोग सड़कों से रद्दी कागज, लकड़ी व पन्नी बीनकर अलाव की व्यवस्था करते दिखे । अत्याधिक ठंड से लोग काफी परेशान दिख रहे है। ठंड लगने से कई लोगों के बीमार होने की सूचना है। खासकर बच्चों के बीमार होने की शिकायत ज्यादा मिल रही है।

Related

news 9139973770951168401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item