कभी भी जारी हो सकता विधान चुनाव की अधिसूचना

जौनपुर।  प्रदेश के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ गतदिवस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने  बैठक की थी । वहां से लौटने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों व चुनाव के जिम्मेदारों के साथ बैठक कर आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। ऐसे में जिला निर्वाचन विभाग चुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कस लिया है कि कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है।

 निर्वाचन विभाग की तरफ से अब तक मतदाता सूची का काम पूरा कर लिया गया है। एक नवंबर से पांच दिसंबर तक युद्ध स्तर पर घर-घर बीएलओ के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण का अभियान चलाया गया। जिसका अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2022 को किया जाएगा। इसके बाद भी छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बूथ, सेक्टर व ईवीएम की तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स का टेंडर भी किया जा चुका है। मतगणना के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन भवन को तैयार किया गया है। जिले के 126 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं मतदान कर्मियों की ट्रेनिग कोरोना को देखते हुए टीडी इंटर व डिग्री कालेज में दी जाएगी। चुनाव को संपन्न कराने के लिए 34 हजार कर्मियों की फीडिग कराई जा चुकी है। दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की भी तैयारी हो चुकी है।

Related

news 2623907406514004790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item