व्यवसायी हत्याकाण्ड के विरोध में उद्योग व्यापार मण्डल ने निकाला कैंडिल मार्च

 जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष  की अगुवाई में मड़ियाहूं थाना अंतर्गत सुदनीपुर बाजार में कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौान श्री जायसवाल ने कहा कि सिकरारा थाना अंतर्गत खपरहां बाजार के किराना व्यापारी अखिलेश जायसवाल के साथ हुई घटना की जांच सीबीआई से करायी जाय। साथ ही पूरे थाने के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये परिजनों को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय, ताकि उक्त व्यापारी परिवार के साथ न्याय हो सके। 

उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर सरकार को चैन से सोने नहीं देंगे। साथ ही जिला प्रशासन की नींद हराम कर देंगे। इसी क्रम में व्यापार मण्डल के उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अब व्यापारी जाग चुका है जो मृत किराना व्यवसायी के परिजन को न्याय दिलाकर रहेगा। मड़ियाहूं नगर अध्यक्ष गंगेश निगम व तहसील महामंत्री दिनेश मारवाड़ी ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे मड़ियाहूं में एक-एक बाजार को इस आन्दोलन में खड़ा करेंगे। यह आंदोलन बड़ा बदलाव लाने वाला है। व्यापारी क्रांतिकारी कदम उठा चुका है। इस अवसर पर निजामुद्दीन अंसारी, प्रधान राकेश मौर्या, सुनील जायसवाल, रवि केसरी, अजय साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 

Related

जौनपुर 4501439778236173664

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item