36 के विरुद्ध की गई गैंगेस्टर की कार्यवाही : आशीष तिवारी

फ़िरोज़ाबाद  । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा है कि फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 25 जनवरी से 04 फरवरी तक आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष स्वतंत्र और सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 71 असलहे और 123 जिंदा कारतूस बरामद किया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री भण्डाफोड अभियान के क्रम में कुल 13 अभियोग पंजीकृत कर कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 109 अवैध असलहा ,21 अधबने अवैध असलहे एवं 68 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है । उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा कुल 241 मुकदमा पंजीकृत कर 241 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11443 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की गयी है साथ ही अभियान के दौरान मौके से 10 अवैध शराब बनाने की भट्टीयों को नष्ट करते हुए कडी कार्यवाही की गयी है । 

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों पर कडी कार्यवाही करते हुए रामगढ पुलिस टीम द्वारा 500 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराधियों पर कडी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट में 10 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 36 अभियुक्तों पर कार्यवाही, 154 अभियुक्तों के विरुद्ध गुन्डा एक्ट की कार्यवाही,922 अपराधियों के विरुद्ध 110 जी कार्यवाही एवं 43 एनबीडब्लू के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

Related

news 373265134738568901

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item