फिक्की ने शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को किया सम्मानित

 जौनपुर। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य संघ (फिक्की) फ्लो द्वारा प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 कैटेगिरी में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को यह सम्मान प्रदान किया गया । कोविड के कारण यह ऑनलाइन प्लेटफार्म ज़ूम पर आयोजित किया गया । 

 ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश प्रभु सदस्य राज्यसभा ,पूर्व रेल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा श्रीमती उमा प्रभु थे । फिक्की फ्लो लखनऊ एवं कानपुर चैप्टर की चेयरपर्सन कनिका वैद्य तथा आरुषि टण्डन ने प्रीति श्रीवास्तव को आउटस्टैंडिंग वुमन इन एजुकेशन ड्यूरिंग कोविड घोषित कर इन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल मे स्वप्रेरित शिक्षको का समूह बनाकर नेतृत्व देते हुए बच्चों तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करने में योगदान दिया है। प्रीति को यह सम्मान मिलने पर बीएसए जौनपुर और खण्ड शिक्षाधिकारी उन्हें बधाई दी है। 
 सुश्री कनिका वैद्य ने कहा कि कोविड काल मे प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किये गए कार्य अत्यंत सराहनीय व अनुकरणीय हैं उन्होंने बताया कि प्रीति श्रीवास्तव को उनके कार्यों हेतु पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण  राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा मिशन शक्ति पुरस्कार समेत दर्जनों पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं , ज्ञात हो कि फिक्की फ्लो द्वारा प्रीति श्रीवास्तव को गत वर्ष आउटस्टैंडिंग वुमन इन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। विगत 19 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं नवाचार हेतु सतत प्रयत्नशील प्रीति विभिन्न प्रशिक्षणों, दीक्षा पोर्टल मॉड्यूल तथा शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल लेखन के साथ-साथ विभिन्न ई कंटेंट निर्माण,पाठ्य पुस्तक QR कोड में योगदान के साथ साथ बेसिक शिक्षा विभाग के विकल्प पोर्टल की रिव्यू टीम में भी हैं इन्होंने कोविड काल मे EDUSTUFF नामक प्रदेश स्तरीय शैक्षणिक समूह का भी गठन किया किया जोकि लगभग 50जनपद में सक्रिय है जिसके द्वारा आनंदमयी विद्यालय की संकल्पना हेतु कला, क्राफ्ट पपेट्री एवं ICT के माध्यम से शिक्षा में नवीन शैक्षणिक गतिविधियों तथा सामग्रियों का निर्माण एवं प्रचार प्रसार किया जाता है।
प्रीति श्रीवास्तव को मिले कुछ प्रमुख पुरस्कार
 राज्य स्तरीय कहानी पुरस्कार विजेता 2019-20
राज्य स्तरीय पाठ योजना पुरस्कार विजेता 2019-20
 राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट पपेट्री पुरस्कार विजेता 2019-20
राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता विजेता 2020-21
 राज्य स्तरीय आईसीटी पुरस्कार विजेता2020
 राज्य स्तरीय पोस्टर पुरस्कार विजेता2020
FICCI FLO UP द्वारा OUTSTANDING WOMAN IN EDUCATION AWARD से सम्मानित एवं पुरस्कृत (मार्च 2021)
प्रीति श्रीवास्तव ने इस पुरस्कार को अपने बेसिक शिक्षा परिवार के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं बच्चों को समर्पित करते हुए पुनः इस समनं से नवाजे जाने हेतु फिक्की फ्लो का भी आभार जताया है।

Related

news 5886548655017608866

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item