नन्हे मुन्ने बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

 जौनपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदान करने हेतु, sveep कार्यक्रम के अंर्तगत, एडुलिडर्स यूपी के बैनर तले सिरकोनी ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली  के छात्रों एवम अध्यापकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवम नुक्कड़ नाटक का आयोजन, चकताली ग्राम सभा मे तीन जगहों किया गया।  

स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ उषा सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम ग्राम प्रधान श्रीमती ललिता कुमारी यादव के घर पर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कक्षा 5 के बच्चों ने नाटक के माध्यम से सभी ग्रामवासियों को 07 मार्च के दिन सर्वप्रथम अपने घरों से निकलकर सबसे पहले वोट करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने अपने हाथों में पोस्टर- बैनर लेकर 07 मार्च को वोट करेगा चकताली, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, घर घर अलख जगाएंगे सबको वोट दिलाएंगे आदि स्लोगन बोलते हुए गांव में रैली निकाली तथा नाटक प्रस्तुत किया। गांव में ग्राम प्रधान के अलावा रविकांत यादव तथा कृपाशंकर यादव के घर जाकर इस नाटक का प्रस्तुतिकरण किया बच्चों द्वारा किया गया जिसमें श्वेता, संस्कृति, संग्राम, विराज, वर्षा, शान्तनु, रोशनी, प्रांजल, आयुष और अरुण आदि छात्रों ने अपनी- अपनी भूमिक निभाई। 
 इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक, ग्राम प्रधान पति रविन्द्र यादव, रविकांत, कृपाशंकर, राजू, दीपक, रीता देवी, सुनीता, इंदा, मीना, वीरेन्द्र यादव, आरती देवी आदि गांववासी उपस्थित रहे।

Related

news 2494701310955935213

एक टिप्पणी भेजें

  1. बहुत ही अच्छा कार्य बच्चे बड़े ही उत्साह मर प्रतिभाग करते हुए।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item