मुफ़्तीगंज ब्लाक में फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न

जौनपुर। मुफ़्तीगंज ब्लाक में बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय बगथरी के प्रांगण में फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (F.L.N.) पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है l आप को बता दें कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश से फाउंडेशन लिट्रेसी एवं न्यूमरेसी पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। 

प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षकों के बीस बीस के 2 बैच को दो कमरों में कराया गया। कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए सभी शिक्षक, प्रशिक्षक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के प्रारंभ से अंत तक की संपूर्ण गतिविधियों राज्य परियोजना कार्यालय एवं राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम 5 जुलाई 2021 के तहत नई शिक्षा नीति तहत भारत की नई शिक्षा नीति की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रशिक्षण कराया जा रहा है। आंगनवाड़ी इसके पहले शिक्षा का प्रारंभ 5 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए अनिवार्य शिक्षा कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम के माध्यम से सब पढ़े सब बढ़े चल रहा है। लेकिन अब इस प्रशिक्षण के द्वारा 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा ।
 इस दौरान प्रशिक्षक संदर्भ दाता ए आर पी रवि प्रताप राहुल ,जय प्रकाश यादव , अखिलेश यादव, विकास सिंह और कमलेश खटवानी के द्वारा कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव के साथ अशोक सिंह, रघुराज यादव, आशीष सिंह, रमेश सिंह,बृजेश दुबे, सौरभ अस्थाना, शशि राय सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 40 की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Related

news 7836204544195018972

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item