जौनपुर के अंकुश कुमार यादव का एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ सेलेक्शन

 जौनपुर। जिले के मछलीशहर तहसील के अंकुश कुमार यादव  ने खेल विकास समिति भारत द्वारा आयोजित दूसरा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया और जीत हासिल कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। यह खेल नेपाल  के पोखरा  में 21 से 24 फरवरी 2022 के बीच खेला गया जिसमें अंकुश यादव ने रवि तामाङ्ग को हराकर विजय प्राप्त की। उनके द्वारा खेले गए मैच की स्कोरिंग कुछ इस प्रकार रही- 17-21, 21-19, 21-17


इस मैच में जीत हासिल करने के पश्चात् अंकुश एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं जिसका मैच मलेशिया  में 8 से 18 सितंबर 2022 के बीच खेला जाएगा। तत्पश्चात् दूसरा मैच यूरो बैडमिंटन चैंपियनशिप  आयरलैंड (Ireland) में 14 से 24 नवंबर 2022 के बीच खेला जाएगा। 

बता दें कि विजेता अंकुश यादव के पिता का नाम नरेंद्र प्रताप यादव है और वे सवैया मीरगंज, मछलीशहर, जौनपुर के रहने वाले हैं। इतने बड़े मुकाम को हासिल करने के बाद अंकुश ने अपने कोच सर बाबा मौर्य, डॉ नरेंद्र पाठक व चन्दन पटवा का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे कोच व मेरे माता-पिता के आशीर्वाद व सहयोग से ही आज उन्होंने यह जीत हासिल की है। और वे सदा ही उनके ऋणी रहेंगे। अंकुश की इस विजय के लिए जिले भर के लोगों ने भी उनकी खूब सराहना की व उन्हें अपना आशीर्वाद दिया कि ऐसे ही अपनी प्रतिभा से अंकुश देश का नाम रोशन करते रहें।

Related

news 3859275972577123563

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item