बागियों को मनाने में जुटे बड़े पदाधिकारी और नेता

जौनपुर।  जिले की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार है। इसमें कुछ विधानसभा में बागियों को मनाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिससे वह अंतिम तिथि पर्चा वापस ले सकें। बताते चलें कि जौनपुर की नौ विधानसभाओं में अब 135 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं। सोमवार को तीन बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। मतदान सात व मतगणना दस मार्च को होगी। 

 जिले की नौ विधानसभा सीट बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत विधानसभा के लिए 10 से 17 फरवरी तक नामांकन किया गया। इसमें कुल 175 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। इसके साथ 18 मार्च को पर्चों की जांच की गई थी, जिसमें 40 उम्मीदवारों के पर्चे अभिलेख व सिबल के अभाव में झूठे साक्ष्य देने पर निरस्त कर दिए गए। दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, उसके बाद शाम पांच बजे जिला निर्वाचन की तरफ से चुनाव मैदान में डटे फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। इधर नाम वापस के दिन को देखते हुए बागियों को मनाने की आखिरी कोशिश की जा रही है।

Related

news 5100306131670512680

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item