चलाया जाएगा सक्षम बिटिया अभियान : बीएसए

 जौनपुर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य (अभिनव प्रयोग व नवाचार) करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल को न्यूपा द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघ के जनपदीय/ब्लाक पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए कार्यालय में डॉ गोरखनाथ पटेल का इस उपलब्धि के लिए जनपद के समस्त शिक्षकों की तरफ से बधाई देते हुए सम्मानित किया।


इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  श्री पटेल ने संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से जनपद के समस्त शिक्षकों का धन्यवाद/आभार जताते हुए कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं अपितु पूरे बेसिक शिक्षा परिवार का सम्मान है, क्योंकि एक टीम के रूप में एकजुट होकर किए गए सार्थक प्रयास के पश्चात ही सफलता मिलती है, और उस सफलता के लिए भले ही मुखिया सम्मानित होता है लेकिन वास्तव में सम्मानित तो पूरा परिवार होता है साथ ही साथ अपने सम्मानित हुए खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव यादव के कार्यों की जमकर प्रशंसा की।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने जनपद के शिक्षकों की कार्यकुशलता, कार्यक्षमता, व कर्तव्यनिष्ठता की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की सबसे अच्छी बात यहां यह है कि संगठन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं के संघर्ष के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में उत्तरोत्तर सुधार/नवाचार के लिए भी प्रतिपल प्रयासरत रहते हुए अपने दूसरे साथियों को प्रेरित करने का अद्वितीय कार्य कर रहे हैं।

इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाध्यक्ष अमित सिंह सहित समस्त शिक्षक प्रतिनिधियों के माध्यम से जनपद के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि हम एकजुट होकर लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए यह प्रयास करेंगे कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका जब हमारे विद्यालय से पढ़कर निकलती है तो वह किसी भी कारण से घर पर न बैठ जाए बल्कि उसका नामांकन अगली कक्षा में अवश्य होनी चाहिए और इस अभियान के बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने *सक्षम बिटिया अभियान* का स्लोगन दिया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव यादव जी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाना पूरे जनपद के लिए हर्ष और गौरव की बात है। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल जी द्वारा जनपद की बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखकर चलाए जाने वाले *सक्षम बिटिया अभियान* का बेसिक शिक्षा परिवार जौनपुर स्वागत करता है तथा इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जनपद के समस्त शिक्षक तन मन धन के साथ पूरी ताकत से जुड़ जाएंगे। कार्यक्रम में बीइओ रामपुर अविनाश सिंह बीइओ मछलीशहर पंकज यादव व बीइओ डोभी अजीत सिंह ने अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यों की जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री
 मंत्री सतीश पाठक, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह "टोनी", उमेश यादव, अतुल प्रताप सिंह, संगठन मंत्री  अश्वनी कुमार सिंह, संतोष सिंह "बघेल", मड़ियाहूं अध्यक्ष विशाल सिंह, महराजगंज अध्यक्ष उमेंद्र सिंह, करंजाकला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीतीश सिंह,  केराकत कोषाध्यक्ष धीरज कश्यप, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, मनोज सिंह, रोहित सिंह, शशांक शेखर मिश्रा, एआरपी राजू सिंह, इमरान अली, सुबाष सिंह, अशोक यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 3515472512279834129

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item