नये मतदाता युवतियों को किया जागरूक

 जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने बसंत पंचमी के अवसर पर जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से एकत्रित शिक्षार्थी युवतियों को अपने अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए उर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास बगीचा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं एवं युवतियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। सर्वप्रथम सभी सखियों एवं युवतियों ने ज्ञान एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना एवं पूजा अर्चन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर ठाकुर मतिबर सिंह पी जी कॉलेज, जमालापुर की रिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि बसंत ऋतु का आगमन हमारे जीवन में नए उल्लास, उमंग एवं प्रगति के लिए प्रेरित करता है।महिलाएं अपने अधिकारों की रक्षा एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना से ही कर सकती हैं और हमारा लोकतंत्र अपने मताधिकार के उचित प्रयोग से ही मजबूत होगा। अतः महिलाओं और युवतियों को अपने मत की ताकत को पहचानने की आवश्यकता है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सात मार्च को एक पर्व की तरह मनाते हुए सभी सखियों, सहेलियों, माताओं एवं बहनों को अपने अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने जाने के लिए अवश्य प्रेरित करें। इस अवसर पर सखी अर्चना सिंह ने विभिन्न कालेजों से आई युवतियों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। संगोष्ठी में स्वर्णिमा जायसवाल, सरला माहेश्वरी, शीला राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। लायंस क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष सोना बैंकर ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना की। उपस्थित सभी के प्रति आभार तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुजाता जायसवाल, विजयलक्ष्मी यादव,पिंकी जायसवाल, रजनी गुप्ता,श्रद्धा जायसवाल,रीता गुप्ता, सुहानी शाह, उज्जैनी आदि उपस्थित रही।

Related

news 7778430004508850988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item