सपा सुभाषपा गठबंधन प्रत्याशी जगदीश नारायण राय के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 जौनपुर । जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में सपा से सुभाषपा गठबंधन प्रत्याशी जगदीश राय के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सपा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव सुभाषपा  जिला अध्यक्ष बृजभान राजभर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉ अवधनाथ पाल ने लोगों से कहा कि देश और प्रदेश में झूठ बोलने वालों की सरकार चल रही है। आप लोग गठबंधन प्रत्याशी को जीताकर झूठी सरकार को उखाड़ फेके। जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा की गठबंधन का पश्चिम में आंधी चली है। अब पूर्वांचल में गठबंधन का तूफान चलेगा। आप लोग छड़ी की बटन दबाकर गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें। पूर्व मंत्री श्रीराम यादव ने कहा कि हमें हर घर जाकर सपा की नीतियों को बताना है तथा इस धोखेबाज भाजपा सरकार से गरीब जनता को निजात दिलाना है। रत्नाकर चौबे ने कहा कि भाजपा के लोग सपा को आतंकवादी और गुंडा बताते हैं जबकि भाजपा खुद सबसे बड़े गुंडों की पार्टी है। प्रत्याशी जगदीश नारायण राय ने कहा कि मेरा चुनाव जनता लड़ रही है। मैं जनता के बल पर चुनाव लड़ रहा हूं। समय कम है मैं हर जगह नहीं पहुंच सकता हूं। उन्होंने जनता से अपील की  आप का चुनाव है भ्रष्टाचार और झूठी सरकार को उखाड़ फेंकना है ।इसलिए आप लोग छड़ी का बटन दबाकर जफराबाद में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएं। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को राजेंद्र टाईगर, राहुल त्रिपाठी, सुमन यादव, नंद लाल यादव, बृजभान राजभर ,रजनीश मिश्रा, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रमेश साहनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिव संत यादव ,सभी सेक्टर प्रभारी तथा बूथ प्रभारी उपस्थित रहे ।


रतन सिंह परमार ने भाजपा छोड़ गठबंधन प्रत्याशी का किया समर्थन उन्होंने कहा प्रदेश में गठबंधन की लहर चल रही है इस लहर को रोकना किसी के बस की बात नहीं है।

इस मौके पर‌  गुलाब‌ चन्द्र सरोज, अमरनाथ चौहान, पप्पू रघुवंशी, इन्दू प्रकाश सिंह, डा. अवधनाथ पाल,‌दीपचन्द राम, रत्नाकर चौबै, शेषनाथ निषाद, डा. सरफराज खान,‌लकी त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, डा. आशाराम यादव, डा. राम आसरे विश्वकर्मा, सतेन्द्र सिंह, राजबहादुर यादव, सुनील कुमार, जगदीश ‌सोनकर, दीपचंद सोनकर, श्याम बहादुर पाल, मालती निषाद, डा.‌जेपी सिंह, मुन्ना लाल चौहान, सुनील राजभर, सोभनाथ आर्या, सूरज चौहान, वासुदेव यादव, रामजीत आदिवासी, प्रहलाद राजभर, विकास दुबे, दीपक यादव पप्पू‌,‌नवनीत यादव, राजेन्द्र यादव टाइगर, प्रभानंद, विवेक रंजन यादव,   आशीष चौरसिया, विजय चंद पटेल, जमाल हाशमी, शिवसंत यादव, डा.बलिराज‌ राजभर , हरिलाल राजभर, पारस‌‌ नाथ सेठ, सुहेल अंसारी, श्याम बिहारी यादव, परमानंद यादव, श्यामराज मौर्य, ओमप्रकाश गौड़, शिवजीत यादव,‌इकबाल‌ अहमद, धर्मेंद्र मिश्रा , हवलदार यादव ,दिनेश यादव फौजी, अनिल फौजी, शिवशंकर फौजी, कमलेश यादव, रामप्यारी पाल, रवि रांझा यादव, सुभाष यादव फौजी, दीपक सिंह, श्रषि‌‌ यादव, प्रियांशु यादव, आदि उपस्थित रहे ।

Related

जौनपुर 1554210107356358038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item