प्रतिनिधित्व न मिलने से नाराज वैश्य समाज का लगा जमावड़ा

 जौनपुर। नगर के सुतहट्टी चौराहे पर स्थित एक प्रतिष्ठान पर रविवार को सम्पूर्ण वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसका आयोजन इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, अरविन्द बैंकर, केके जायसवाल एवं सुग्रीव जायसवाल ने सयुंक्त रूप से किया। इस दौरान वैश्य समाज के प्रति विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में प्रतिनिधित्व न दिया जाना, वैश्य समाज का सरकारों द्वारा उत्पीड़न, वैश्य समाज के लोगों की हत्या सहित अन्य मूलभूत एवं विषयों पर चर्चा की गयी। 

इसी क्रम में उपस्थित सभी लोगों ने वैश्य समाज द्वारा रोटी-बेटी के सम्बन्ध पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया गया। इसी दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान में एक प्रमुख राजनैतिक दल है जिसको वैश्य समाज के लोग स्थापना दिवस से लेकर आज तक वोट करते चले आ रहे हैं लेकिन जनपद में वैश्य समाज को जितना सम्मान मिलना चाहिये, उतना उस दल द्वारा नहीं दिया जाता है। उसी के विपरीत कुछ जाति विशेष को प्रमुखता से स्थान दिया जाता है। ऐसे में उस जाति के लोगों को एक बार वैश्य समाज की तरह नजरअंदाज करके पार्टी के प्रति उनके प्रेमी, समर्पण, भाव को परखने की आवश्यकता है। 
बैठक में विकास गुप्ता, शरद साहू, राजेन्द्र स्वर्णकार, सर्वेश जायसवाल, संजय गुप्ता, अशोक चौरसिया, ध्रुव जायसवाल, राजेश गुप्ता, दिलीप जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, अरविंद जायसवाल, संजय केडिया, प्रदीप गुप्ता, विमल गुप्ता, सतीश गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, धीरज कुमार, संजय कुमार, अमित दयानाथ, धीरज गुप्ता, विक्रम गुप्ता, अभिताश गुप्ता सहित तमाम वैश्य बन्धु उपस्थित रहे।

Related

news 7952253697990326530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item