बीमा कंपनियों के टीपी हब इंचार्ज तलब

 जौनपुर: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मतापुर स्थित एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जज मनोज कुमार सिंह गौतम प्राधिकरण सचिव शिवानी रावत व पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट ने शुक्रवार को प्री मीटिंग में पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ज्यादा संख्या में सड़क दुर्घटना के मामलों के निस्तारण की बात कही।बैठक में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

 जज मनोज कुमार सिंह गौतम ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों के टीपी हब इंचार्ज को दिनांक 4 मार्च 2022 को अगली प्री मीटिंग में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। कहा कि धनराशि के संबंध में याची पक्ष के अधिवक्ता के साथ प्रभावी बातचीत करने के लिए उपस्थिति आवश्यक है।सचिव शिवानी रावत ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए याची व बीमा पक्ष के अधिवक्ताओं को आपसी समझौते से अधिकतम मुकदमों के निस्तारण की बात कही। पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि प्राइवेट बीमा कंपनियां पीड़ित पक्ष को अधिकतम क्षतिपूर्ति देकर मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रयत्नशील रहती है लेकिन कुछ सरकारी बीमा कंपनियां लचर रुख अपनाती हैं।नतीजतन उन्हें ज्यादा ब्याज देना पड़ता है और न्याय मिलने में भी विलंब होता है। प्री मीटिंग में अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव,सत्येंद्र सिंह, मंगला प्रसाद सिंह,बिहारी लाल पटेल,बृजेश निषाद,निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय,निलेश यादव, सनी यादव, जेसी पांडेय, सोभनाथ यादव, ईश्वर यादव, रविंद्र विक्रम सिंह,अशोक सिंह,अवधेश यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related

news 7469335755449292739

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item