मौला अली की तालिमात वक्त की जरूरत हैः अली मंजर डेजी

 जौनपुर। मौला अली (अ.स.) की विलादत पर शब में विभिन्न स्थानों पर नजर, महफिलों व गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस सिलसिले में शिया मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जश्न का आयोजन हुआ। चहारसू के इमाम चौक और मस्जिदों पर नजरों नियाज का आयोजन किया गया जहां महफिल में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। काजमी विला मोहल्ला अजमेरी, कटघरा, मुफ्ती मोहल्ला, सिपाह, बलुआ घाट, पान दरीबा इत्यादि स्थानों पर महफिलों का आयोजन हुआ। कटघरा में मिर्जा बाबर के आवास पर महफिल हुई जहां हुसैनी फोरम के अध्यक्ष हाजी सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि कौम तालिम की तरफ ध्यान दे इस वक्त इसकी खास जरुरत है। 

हजरत अली अलै. की तालीमात तभी प्रसांगिक होगी जब मिल्लत का शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद में नजर एवं शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी मे गोष्ठी एवं नजर का आयोजन हुआ। संस्था के प्रबंधक व सचिव ए.एम. डेजी ने कहा कि मौला अली अ.स. की तालिमात वक्त की जरूरत है। चहारसू की रौजे वाली मस्जिद मैं भी नजर एवं महफिल का आयोजन हुआ। महफिल में शायरों ने मौला अली की शान में कसीदा पढ़ा। उक्त कार्यक्रमों में समाजसेवी एएम डेजी, मिर्जा रुशैद, अहसन रिजवी नजमी, जौन जाफरी, आसिफ आब्दी, नासिर रजा, डा. राहिल, शेख मेराज, सै. परवेज हसन, शहरयार जाफरी, शकील अहमद एडवोकेट, मिर्जा जियारत, असलम नकवी, हुसैनी फोरम इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक खान इकबाल मधु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6049848662421532119

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item