जानिए किस लिए किया गया सेक्स वर्करो को जागरूक

जौनपुर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रहे है। स्वीप कोर कमेटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं, समाजिक संगठनों व जागरूक नागरिको के सहयोग से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रंगोली, मेहदी रचाओं प्रतियोगिता, निबंध, पतंगबाजी , क्रिकेट प्रतियोगताओं समेत तमाम कार्यक्रम किया जा रहा है वही इस बार लोकतंत्र के पर्व में आहूति देने के लिए सेक्स वर्करो को भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2017 में 58 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन लोकसभा 2019 चुनाव में 55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोक तंत्र के पर्व पर आहूति देने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोर कमेटी के माध्यम से तमाम कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समाजसेवी संगठनों, शिक्षण संस्थानों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दो एनजीओं के माध्यम से एक हजार से अधिक सेक्स वर्करों को चिन्हित करके उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी के पास मतदाता पहचान पत्र पहले से बना हुआ था। उन्हे मतदान करने व लोगो वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया गया है। 


Related

news 1000690419585717322

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item